योग द्वारा मानसिक,आत्मिक और शारीरिक रूप से होते हैं निरोग : डॉ० सुप्रिया
गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत के निर्देशानुसार SSS डांस इंस्टीट्यूट में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया ।
नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा SSS डांस इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क योग शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। योग प्रशिक्षक डॉक्टर सुप्रिया यादव ने बताया कि लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, वृक्षासन, धनुरासन,ताड़ासन,भुजंगासन , शीर्षासन, मयूरासन,आदि योग क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए जीवन में होने वाले योग से लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में योग शिविर का आयोजन किया गया है। इस योग शिविर में नेयुके जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी, विवेक मर्दान, प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव,पूनम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, करुणा नेवतिया, संजना मिश्रा, सिद्धांत तिवारी, श्रेष्ठा गर्ग, तृषा शर्मा, आर्या यादव, अद्विका यादव,सानवी,आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know