टेंढ़ी नदी में नहाने गये दो बच्चों की डूबकर मौत, मचा कोहराम
गोण्डा करनैलगंज तहसील क्षेत्र के कोतवाली देहात अन्तर्गत स्थित टेंढ़ी नदी में नहाने गये दो बच्चों के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है,यहां के ग्राम पंचायत भदुआ तरहर निवासी अभय तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 17 वर्ष, अमित सिंह पुत्र ननकू सिंह 16 वर्ष की मंगलवार को दोपहर के आसपास टेंढ़ी नदी में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान संतराम, जिला पंचायत सदस्य यमुना प्रसाद सिंह पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नदी से निकलवाकर जिला अस्पताल लेकर गये। जहाँ डाक्टरों ने दोनों बच्चों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि गाँव के कुछ लड़के भैंस चराने टेंढ़ी नदी स्थित भदुआ घाट पर कई दिनों से जा रहे थे जो मंगलवार की सुबह भी गये थे। सभी बच्चे नदी में नहा रहे थे उसी दौरान नदी की अधिक गहराई में जाने से दोनों बच्चे डूब गये। मौजूद बच्चों ने उन्हें डूबते देखकर गांव के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दोनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना पाकर कोतवाल महेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।घटना से मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छाया हुआ है।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know