जौनपुर। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने में अपने दायित्वो का निर्वहन करें- डीएम

त्यौहारों पर व्यवस्था ठीक रखें- डीएम


जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में ईद उल जुहा व श्रावण त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। 
        
जिलाधिकारी द्वारा शांति समिति के सदस्यों से आगामी 29 जून को बकरीद व 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में जनपद के विभिन्न स्थानों पर बिजली व्यवस्था, साफ सफाई, कानून व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर्याप्त पानी की उपलब्धता और साफ सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरू एवं समिति के सदस्यों से फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने में अपने दायित्वो का निर्वहन करें। बैठक में उपस्थित धर्मगुरू सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रशासन के साथ अपने सामान्य परिचय के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में अमन चैन आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारो को मनाए जाने की परम्परा की याद दिलाते हुए आगामी त्योहार को मिल जुल कर मनाए जाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने किसी भी समस्या अथवा शिकायत की दशा में तत्काल जिला पुलिस प्रशासन को सूचित करने की भी अपील की। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, एसडीएम मड़ियाहूं, सदर, शाहगंज सहित शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने