सादुल्लाह नगर /बलरामपुर केबलीकरण का आधा अधूरा कार्य छोड़कर कार्यदायी संस्था फरार विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर केबलीकरण का काम पूरा करने की मांग की।
विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के ग्राम पंचायत सहजौरा के मजरे हाजीडीह के विद्युत उपभोक्ताओं मुहम्मद बरसाती, रामकुमार प्रजापति, मुहम्मद सईद ,मुश्ताक,मैनुल्लाह ,तस्लीमुन्निसा, रफीउल्लाह, मुहम्मद शफीक, महमूदुल हसन, मुहम्मद सिददीक, मुहम्मद समी, कासिम ने बताया कि केबिल तार लगाने का काम अधूरा छोड़कर कार्यदायी संस्था फरार हो गई जिससे ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल रही है बिना खंभा लगाये ही पुराने खंभे के सहारे अधूरी केबिल तार लगा दिया जिससे केबिल जमीन पर लटक रही है क्योंकि खंभों के बीच की दूरी 100-150मीटर है इतना ही नहीं केबिल में लगे सपोर्ट नंगे तार में भी विद्युत धारा प्रवाहित होती है जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हाजीडीह में केबिलीकरण का कार्य पूरा करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know