जौनपुर। आकाशीय बिजली गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत, महिला समेत कई की हालत नाज़ुक

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र में तपिश भरी गर्मी में शनिवार की अपराह्न तेज़ बारिश के दौरान क्षेत्र के पोरईकला में अमृतसरोवर की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूर आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक मजदूर की  मौके पर मौत हो गई। एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आधा दर्जन से ज़्यादा मजदूरों पर आकाशीय बिजली के झटके लगे हैं। बताया जाता है कि उक्त गांव में प्रधान पति फिरतू यादव अमृतसरोवर योजना के तहत गांव में तालाब की ख़ुदाई करवा रहे हैं। जिसमें क़रीब एक दर्जन मनरेगा श्रमिक पोरईखुर्द के शामिल रहे रहे। अपराह्न करीब पांच बजे तेज़ चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दाशीय राजभर पुत्र बालेश्वर राजभर 55 वर्ष, कमला पत्नी स्व बहादुर 45 वर्ष, कनहैया पुत्र दुःखई 51 वर्ष समेत एक दर्जन श्रमिक चपेट में आ गए। आननफानन में उन्हें सोंधी पीएचसी भर्ती कराया। दासी राजभर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायल कमला और कनहैया को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके अलावा दुर्गावती 45 वर्ष पति चन्द्रजीत बिन्द, लीलावती 42 वर्ष पति कम्बल बिन्द, सुनीता 50 वर्ष पति रामधारी, फिरतू 45 वर्ष पुत्र सतिराम, किरन 40 वर्ष पति छाड़ू, कृपा 30 वर्ष पति कमलेश, लखवंती 60 वर्ष पति शिवमंगल बिन्द, चनई 62 वर्ष पति त्रिभुवन, साहब लाल यादव 65 वर्ष के चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गए। चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी कर दिया। इस दौरान स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने