जौनपुर। भू-माफियाओं ने प्राथमिक शिक्षकों के प्लाट के बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी से ढहा दिया

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी (शिवापार) गांव में भू-माफियाओं ने तीन प्राथमिक शिक्षकों के प्लाट के बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी से ढहा दिया।।माफियाओं का बुलडोजर रात के अंधेरे में चलने से पीड़ित परिवार समेत दहल गया पूरा इलाका।
    
बुलडोजर के जद में आया एक शिक्षक सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूरे घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगायी है।उसने साफ कहा कि यदि न्याय नही मिला तो हम पूरे परिवार के साथ इसी जमीन पर आत्मदाह कर लेगें। 
मालूम हो कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामरायपट्टी शिवापार गांव में एक कास्तकार से आरएसएस ने जमीन रजिस्ट्री कराकर माधव संघ बनाया है, बाकी बची जमीन को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेश सिंह, नीरज सिंह और नीतू सिंह ने अपना मकान बनवाने के लिए लिखवाकर बाउण्ड्रीवाल खड़ा किया है। इन सभी शिक्षको ने जमीन खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया है तथा सरकारी दस्तावेजों में सभी नाम दर्ज है। अज्ञात लोगो ने आज देर शाम तीनों मास्टरो की बाउण्ड्रीवाल को बुलडोजर से गिरा दिया। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित शिक्षक व उनके परिवार को लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश संघ भवन की तरफ भाग निकले। पीड़ित शिक्षक राजेश सिंह ने तत्काल अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देतेे हुए बताया कि हमने अपना पेट काटकर बैंक से 35 लाख रूपये लोन लेकर इस जमीन को खरीदा है। लेकिन कुछ भू-माफिया मेरी जमीन पर कब्जा करने की नियत से लगातार दबाव बना रहे हैं। जब हम उनके दबाव में नही आये तो आज रात के अंधेरें में जेसीबी से हम लोगो की बाउण्ड्रीवाल को गिराकर उस पर कब्जा करने के लिए बालू सीमेंट व इंटरलॉकिंग की ईट गिरा दिया गया है। राजेश सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है।उधर नीतू सिंह के पति अश्वनी सिंह ने बताया कि तहसीलदार सदर ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व हमें फोन करके कुछ जमीन छोड़ने के लिए कहा था जब मैने मना कर दिया था उन्होने सजा भुगतने की धमकी दिया था।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने