व्यापारियों के लिए बेहद जरूरी है वित्तीय साक्षरता की जानकारी: वेद प्रकाश शुक्ला
तेजवापुर के बेहड़ा गांव में बैठक का आयोजन
(बहराइच)।विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बैरिया के मजरा बेहड़ा में एवोक इंडिया फाउंडेशन की ओर से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्तीय सलाहकार इंडियन बैंक वेद प्रकाश शुक्ला व विशिष्ट अतिथि एवोक इंडिया के मंडल प्रमुख पवन पाठक रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वित्तीय सलाहकार वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि लोगो में, समाज में बचत करने की आदत डालना और लोगो के अनावश्यक खर्चों को कम करने का ज्ञान देना फाइनेंसियल लिट्रेसी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बहुत बार अच्छी खासी आय वाले भी आर्थिक संकट का शिकार होते देखे गए है।इसकी मुख्य वजह उनकी आदते है। अनावशयक खर्चा करने की आदत से अच्छी खासी कमाई वाले भी महीने के आखरी दिनों में अभावग्रस्त देखे जाते है।धुंआधार शॉपिंग, क्रेडिट कार्ड्स का अत्यधिक इस्तेमाल, मंथली बजट की कोई प्लानिंग का न होना ऐसे मुख्य कारण है जिसकी वजह से अच्छी पगार की नौकरी वाले भी महीने के आखरी दिनों में और इमरजेंसी में फाइनेंसियल क्राइसिस देखते है।फाउंडेशन के मंगल प्रमुख पवन पाठक ने प्रधानमंत्री अटल पेंशन,जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर आकाश शुक्ला ने बताया कि वित्तीय साक्षरता एक ऐसा तरीका व ज्ञान संसाधन है जिससे सभी अपनी बचत को बढ़ाने की समझ विकसित करके तथा अपने खर्चों पर नियंत्रण लगाकर अपनी मौजूदा व भावी वित्तीय स्थिति को मजबूत व बेहतर कर सकते हैं। ब्लाक कोर्डिनेटर राकेश मौर्या ने लोगों को साईबर ठगी से बचने के उपाय बताए।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुल्क राज भास्कर , मनोज मिश्रा, प्रदीप मिश्रा,भानु मिश्रा, मंशाराम समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know