श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज इमिलिया बनघुसरा में सम्पन्न हुई जंतु विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा

उतरौला(बलरामपुर) महाविद्यालय के प्राचार्य  हवलदार वर्मा ने बताया कि  बीएस सी सम सेमेस्टर - चतुर्थ व द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं की जंतु विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई है।बी एस सी प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर में 73 में 69 परीक्षार्थी उपस्थित रहे व बी एस सी द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर में  सभी 77 परीक्षार्थी उपस्थित रहे ।परीक्षा प्रभारी प्रो आर एस सिंह ने बताया कि यह कोर्स डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है जिसमे मेडिकल साइंस की बहुत सारी चीजें जैसे हीमोग्लोबिन परीक्षण,शुगर टेस्ट,यूरिन टेस्ट ,बायोस्टेटिस्टिक्स ,वैक्सीन,पीसीआर,एलेक्ट्रोफोरेसिस आदि मेडिकल डायग्नोस्टिक प्रयोग/परीक्षण उपलब्ध हैं।इसके द्वारा विद्यार्थी विभिन्न प्रयोग व परीक्षणों को सीखकर रोजगार एवं उद्यम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकते हैं।मेडिकल के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों हेतु नई शिक्षा नीति में काफी रोजगारपरक कोर्स  निर्मित किए गए हैं।
परीक्षा के दौरान व्यापक जांच व तलाशी की गई तथा मोबाइल फोन इत्यादि को गेट पर ही जमा करवा लिया गया था।परीक्षा को सुचिता पूर्ण व नकलविहीन कराने हेतु प्राचार्य की अगुवाई में आंतरिक निरीक्षक दल भी सक्रिय रहा जो प्रत्येक कमरे तक जाकर गहन निरीक्षण किया।बाह्य परीक्षक डॉक्टर सद्गुरु  के निर्देशन में वाइवा की परीक्षा हुई।जंतु विज्ञान प्रभारी के के मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज में जंतु विज्ञान प्रयोगशाला मे व्यापक रूप से आधुनिक वैज्ञानिक उपकरण जैसे माइक्रोस्कोप,फोटोकैलोरी मीटर, डिजिटल पी एच मीटर,हिमोग्लोबिनोमीटर, टीएलसी डीएलसी टेस्ट उपकरण,पारिस्थितिकीय विज्ञान तालाब भी है जिसमे  एक्वाकल्चर,पिस्सी कल्चर,फिस कल्चर आदि का अध्ययन बच्चे करते हैं।परीक्षा में के के दुबे,मंशाराम यादव,बी पी श्रीवास्तव,इरफान अली आदि उपस्थित रहे।

असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने