जौनपुर। खबर का असर,नगर के कमासिन ड्रेन नहर की सफाई शुरू

प्रमुखता से छपी थी खबर, नहर विभाग ने संज्ञान में लेते हुए जेसीबी मशीन से शुरू कराया साफ सफाई अभियान

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। आखिरकार नगर में स्थित कमासिन ड्रेन नहर की साफ सफाई शुक्रवार को जेसीबी मशीन से शुरू कर दिया गया है जिससे आस पास के किसानों ने राहत की सांस ली है। नहर की सफाई को लेकर प्रमुखता से छपी थी खबर।


बताते चलें कि लगातार कई महीनों से लोगों की शिकायत थी कि कमासिन ड्रेन की साफ सफाई न होने से नहर का गंदा पानी गुड़हाई सरोज बस्ती, कटरा मोहल्ला, गोरैयाडीह,सटवां,मुंगरडींह, नई बाजार समेत कई मोहल्ला व गांव जलमग्न हो जाता है। बरसात के दिनों में नगर पालिका क्षेत्र समेत कई गांवों की फसलें बर्बाद हो जाती है। उक्त नहर की सफाई 20 साल पहले हुई थी। उक्त समस्या के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। किसानों के इस गंभीर समस्या से कई बार विभागीय अधिकारियों व नेताओं को अवगत करवाया गया था। वहीं अब फिर बारिश का मौसम आने वाला है। जिससे फिर किसानों को अपनी फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी थी। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद नहर के विभाग के अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए जेसीबी मशीन से साफ सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। नहर में जलकुम्भी समेत गंदगी का अंबार लगा हुआ था। जिसके दुर्गंध से आने जाने को भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता था और बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता था। लेकिन अब साफ सफाई शुरू होने से बरसात के दिनों में किसानों के फसल बर्बाद होने से बचेगी और लोग भी बेझिझक आवागमन कर सकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने