आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना के शिविर से समाज में आएगी जाग्रति.. 

माता प्रसाद इंटर कॉलेज में हुआ

आर्य वीर एवं वीरांगना दल शिविर का हुआ भव्य समापन,

 वीर और वीरांगनाओं ने दिखाए अद्भुत करतब

माता प्रसाद इंटर कॉलेज टिकरा मवई  कौशांबी में चल रहे 21 जून 2023 से शिविर का 27 जून 2023 को समापन हुआ यह शिविर आर्य वीर ,वीरांगना आर्य समाज का प्राण है और आर्य वीर दल के शिविरों में युवाओं को न केवल बौद्धिक रूप से सक्षम बनाया जाता है बल्कि शारीरिक प्रशिक्षण देकर सबल व आत्मरक्षा हेतु तैयार किया जाता है। इन शिविरों के माध्यम से समाज में नई जाग्रति को लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त  नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वीर और वीरांगनाओं के कार्यक्रम को देख मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है साथ ही उन्होंने सूचना के अधिकार पर भी जरूरी जानकारी प्रदान की, 

विशेष अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश प्रधान  देवेंद्र पाल वर्मा जी ने कहा कि स्वामी दयानंद जी के अथक प्रयास का फल है जो आज अद्भुत प्रदर्शन इन छात्रों में देखने को मिल रहा है

और बधाई देते हुए कॉलेज के मैनेजर अजय श्रीवास्तव को कहा कि इस शिविर को एक तीर्थ का स्वरूप प्रदान कर लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि इतने छात्र इस शिविर में हैं कहीं कोई अव्यवस्था नहीं देखने मिली, यह इस कॉलेज के के कुशल प्रबंधन का परिणाम है,  समारोह में युवक युवतियों द्वारा प्रस्तुत किये गये जूड़ो-कराटे के प्रदर्शन को देख उन्होंने कहा कि शिविर में मिले प्रशिक्षण से यह स्पष्ट है कि किसी विपरीत परिस्थिति में बच्चे अपनी सुरक्षा का हुनर सीख चुकें हैं इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस शिविर को करवाने का उद्देश्य कौशांबी जिले के बच्चों में सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो और यहाँ के बच्चे भी अपनी सुरक्षा का हुनर सीखें इस अवसर पर  आर्य वीर दल  आचार्य रवि शास्त्री, आचार्य धर्मवीर शिक्षिका श्रृष्टि, समीक्षा आर्य सहित स्कूल से पधारीं शिक्षिकाएं और आकाश श्रीवास्तव , M Dअनुभव श्रीवास्तव, कमलेश कुमार ,दिलीप श्रीवास्तव , प्रियंका द्विवेदी अरविंद आदि उपस्थित रहें। 

SDM कौशांबी नायब तहसीलदार कौशांबी की भी उपस्थिति रही

(    पूर्व सांसद  ) श्री शैलेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति में नारी को पूजनीय माना जाता है। नारी ने हमेशा समाज को सही दिशा और दशा देने के साथ-साथ अनेक मोर्चो पर अपने पराक्रम का भी लोहा मनवाया है।  सौभाग्य धरती पर नारी को ही मिला है। समारोह में उन्होंने महर्षि दयानन्द के अमर संदेश और आर्य समाज के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है और उन्होंने कहा   साथ ही  हवन करने से पर्यावरण की शुद्धि आयेगी बच्चों द्वारा दिखाए गये शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। अंत में सुशीला देवी कॉलेज ऑफ फर्मेंसी  (    HOD  ) आकाश श्रीवास्तव ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। और ओ३म् का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही शिविर में युवतियों को शारीरिक प्रशिक्षण देने वाली मुख्य शिक्षिका समीक्षा, श्रृष्टि आर्या व अन्य सभी शिक्षिकाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया और सभी आर्य वीर एवं आर्य वीरांगनाओं को प्रमाण-पत्र बांटे गयें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने