जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की अगुवाई में सीएम के नाम मांग पत्र डीएम को सौंपा
जौनपुर। आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर द्वारा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के नाम का मांग पत्र कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी जनपद जौनपुर को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह किया की मुख्यमंत्री जी, आपके द्वारा प्रदेश की प्रगति, विकास के लिए सब का साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के आधार पर देश का 15 से 20 करोड़ तथा आपके प्रदेश का करोड़ों व्यापारी, उद्यमी, छोटा बड़ा कारोबारी, लघु मध्यम दुकानदार, रेहड़ी पटरी वालों सहित सभी देश और प्रदेशों की अर्थ व्यवस्था को गति देने व औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास के लिए कटिबद्ध होकर आपके आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं स्वरोजगार योजना की धारणा के साथ है। तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले पूर्ण रूप से आप की नीतियों का समर्थन कर रहा है तथा दानवीर सेठ भामाशाह के आदर्शों पर चलकर समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। इस विशाल, व्यापक वर्ग को और अधिक प्रोत्साहित किए जाने हेतु दानवीर एवम राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सेठ भामाशाह के जीवन चरित्र को देश ,राष्ट्र ,जनता के समक्ष और व्यापक रूप एवम बेहतर तरीके से रखे जाने की आवश्यकता है। उपरोक्त संदर्भ में अवगत कराना है कि दिनांक 29 जून को दानवीर सेठ भामाशाह जयंती है जिसको हम सभी व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जो देश के करोड़ों उद्यमी, व्यापारीयों का विशाल संगठन है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग की अध्यक्षता में हुई देशव्यापी बैठक में हम सभी ने मिलकर प्रस्ताव पारित किया है जो निम्न है-
1— दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती 29 जून को जो हम सभी व्यापारी_ व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित करते आ रहे हैं, इस दिवस को सरकारी तौर पर जैसे किसान दिवस बाल दिवस शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस आदि अनेक वर्गों के सम्मान और योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए आयोजित किए जाते हैं,उसी भांति 29 जून को केंद्र एवम प्रदेश सरकारों द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए।
2—29 जून व्यापारी दिवस के अवसर पर देश की राजधानी में तथा सभी प्रदेशों की राजधानियों में तथा प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शासन/प्रशासन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके सर्वाधिक राजस्व अदा करने वाले करदाताओं तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, उद्यमी,व्यापारियों को सेठ भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाए। आग्रह के क्रम में आपसे आग्रह है कि प्रदेश की राजधानी एवं सभी जनपदों में दानवीर सेठ भामाशाह जी के नाम से पार्क, रोड आदि का नामकरण तथा प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु योजना एवम निर्देश दिए जाने का कष्ट करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि इसके माध्यम से करोड़ों उद्यमी, व्यापारीयों में उत्साह और सम्मान का सन्देश जाएगा। जिसके कारण वह और अधिक उत्साह से प्रदेश की आर्थिक उन्नति, व्यापरिक और औद्योगिक विकास में सहायक बनेंगे।
जिलाध्यक्ष के साथ मांग पत्र देने वालों में जिला महामंत्री आशीष चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू,नगर महामंत्री संजय केडिया,जिला संगठन मंत्री अनिल हरलालका,युवा इकाई के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष जय किशन साहू' जैकी,युवा इकाई के नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल,युवा इकाई के नगर महामंत्री योगेश साहू कार्यकारिणी सदस्य अली सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know