औरैया // थाना बेला क्षेत्र के जिंदपुर में बुधवार को शटडाउन लेकर लाइन जोड़ रहे भाजपा बूथ अध्यक्ष की मौत के मामले में बिजली केंद्र के एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस मामले में एसएसओ पर अनधिकृत व्यक्ति को शट डाउन देने का आरोप लगाया गया है बेला थाना क्षेत्र के जिंदपुर निवासी 303 बूथ संख्या के भाजपा बूथ अध्यक्ष भुवनेश (31) पुत्र गेंदालाल बिजली केंद्र पर मौजूद एसएसओ रिंकू से शट डाउन लेकर लाइन जोड़ रहे थे तभी एसएसओ ने बिना शट डाउन वापस लिए ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई जिसमें करंट की चपेट में आने से भुवनेश की मौत हो गई थी इस घटना में बिजली अधिकारियों ने घटना के तीन दिन बाद बिजली केंद्र पर तैनात एसएसओ पर रिपोर्ट दर्ज कराई है अधीक्षण अभियंता बृज मोहन ने बताया कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को शटडाउन देने का नियम नहीं है इसके बावजूद भी संबंधित एसएसओ ने शटडाउन दे दिया यदि वह शटडाउन नहीं देता तो व्यक्ति की करंट की चपेट में आकर मौत नहीं होती है इसे लेकर आरोपी एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि बिजली अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने