डॉक्टर विलमर श्वाबे के सौजन्य से लगा निशुल्क होम्योपैथिक और आयुर्वेद कैंप
आज शाम सनराइज ग्रीन सोसाइटी मेंडॉक्टर विलमर श्वाबे और वलवाल क्लिनिक इंदिरापुरम के सौजन्य से निशुल्क कैंप का आयोजन सनराइज ग्रीन सोसाइटी में किया गया जिसमे निशुल्क दवा के साथ साथ अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा परामर्श भी दिया गया, साथ ही निशुल्क शुगर और हीमोग्लोबिन का टेस्ट भी किया गया, इस सफल कैंप में कई बुजुर्ग और कामगार लाभार्थी रहे
सनराइज ग्रीन के AoA की तरफ से सचिव सुचित सिंघल ने आयोजन समिति के सदस्यों और डॉक्टर वलवान जी का हार्दिक अभिनंदन किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know