राजकुमार गुप्ता
मथुरा: कोरोना का प्रथम चरण हो या द्वितीय चरण हो जनहित कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था के सेवा प्रकल्पो का लाभ अब तक कई हजारों लोग ले चुके है। राष्टीय संयोजक संगठन अजयकांत गर्ग ने बताया कि संस्था के माध्यम से इस महामारी में ही नही बल्कि हमेशा असहाय लोगों की मदद की जाती रही है। ठीक उसी प्रकार इस महामारी में भी लोगो को बेदम होता देख महामारी के ब्रज में फैलते ही संस्था कोरोना मरीजों के सहयोग के लिए सतत प्रयत्नशील रही। जिसके अंतर्गत ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन गैस, दवाइयां, अस्पतालों में बेड, होम आइसोलेटेड मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए सुबह शाम पोष्टिक भोजन की व्यवस्था, कोरोना से प्रभावित मरीजों को भाप मशीन, कोरोना कीट, व्यापार बंद करके घर बैठे हुए छोटे छोटे व्यापारी एवं जरूरतमंद लोगों तक बड़े पैमाने में खाद सामग्री का वितरण किया गया। समाज सेवा में अग्रसर रहने वाली संस्था अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन जिला मथुरा द्वारा कई वर्षो से लगातार जनहित और समाजहित से जुड़े कार्यक्रम करती आ रही है। संस्था के उद्देश्य समाज मे जनहितकारी और कल्याणकारी कार्यो में भागीदारी करना, समाज मे एकजुटता बनाएं रखना, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था के सेवा प्रकल्पों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। संस्था द्वारा जनवरी में माँ यमुना महारानी जी का भव्य चुनरी मनोरथ महोत्सव कार्यक्रम किया गया, मार्च में होली मिलन समारोह, इसके तत्पश्चात गरीब ब्राह्मण कन्या की शादी में 51000 हजार का सहयोग प्रदान किया। पांच बच्चियों को खजानी इंस्टिट्यूट में (ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स) करवाने में संस्था ने अपना सहयोग दिया। मई माह में मदर्स डे के अवसर पर मातृदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज की ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने विश्वास को बनाए रखते हुए न सिर्फ अपने बच्चो को अच्छे संस्कार, अच्छी परवरिश दी बल्कि खुद के व्यापार को भी बुलंदियों पर पहुँचाया। जून माह में विशेष प्रतिभा समारोह कार्यक्रम के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ समाज के 120 से ज्यादा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। समाज सेवा के कार्यों में समाज के बंधुओ को आगे बढ़ते रहना, उनका सम्मान करते रहना, उनका सहयोग करते रहना संस्था के विभिन्न अंगों में से एक है। साथ ही बताया मथुरा नगर में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की सदस्यता 30 जून तक के लिए खोल दी गई है जो भी सदस्य बनना चाहे वह 8869041266 संपर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know