मथुरा। कल 24 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मथुरा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन चकरघिन्नी बना हुआ है। मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास मथुरा में ही करेंगे। जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने मुख्यमंत्री के आने वाले रास्ते हरित मथुरा स्वच्छ मथुरा की भांति चमका दिए है। स्थानीय नागरिक योगी के आगमन पर काफी खुश इसलिए है कि जगह जगह रास्ते साफ़ हुए अतिक्रमण हटा।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा कल सांय 4.20 बजे सेठ बी.एन. पोद्दार स्कूल के समीप बने हैलीपेड पर उतरेंगे। यहां वे करीब एक घंटे सभा संबोधित करेंगे। सांय 5.40 बजे करीब वह वेटेरिनरी कॉलेज स्थित गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत सांय 6 बजे उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के नव निर्मित कार्यालय का लोकापर्ण करेंगे। उसके उपरांत 6वीं बौर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में प्रदेश में प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक सरकारी विभागों के प्रमुख सचिव भाग लेंगे। रात्रि 7.40 पर मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुचेंगे वहां योगी दर्शन-पूजन के पश्चात लाइट एण्ड साउण्ड शो का लोकापर्ण एवं अवलोकन करेंगे। जन्मभूमि पर करीब एक घण्टे रूकने के उपरांत मुख्यमंत्री वेटेरिनरी गेस्टहाउस पहंुचेंगे। इस बीच योगी विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। रात्रि विश्राम उनका यहीं रहेगा।
25 जून रविवार को हैलीकॉप्टर से पवन हंस वृन्दावन हैलीपेड पहुंचेंगे। प्रातः पौने आठ बजे श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन करेंगे। सुबह 8.30 बजे सौ शैय्या अस्पताल के सामने बने टीएफसी केन्द्र पर साधु संतो के साथ स्वल्पाहार करने के पश्चात साढे दस बजे करीब नोएडा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। आज दिन पर डीएम अधिकारियो के साथ मुख्यमंत्री के प्रस्तावित स्थानों पर व्यवस्था देखते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know