गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी स्वपनिल कुमार यादव को सौंपते हुए बताया कि उतरौला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विद्युत की अघोषित कटौती से जनमानस परेशान है।
महंगाई से गरीबों की कमर टूट चुकी है। खाधान्यो को गोदामो में स्टोर करके व्यापारी गण वस्तुओं का दाम बढ़ाकर अनसूचित लाभ उठा रहे है।
सभी विभागों में पद रिक्त होने के बावजूद भी नौजवानों की भर्ती नहीं की जा रही हैं। जिससे बेरोजगारी निरन्तर बढ़ती जा रही हैं।
सभी थाने व तहसील मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के रूप में काम कर रहे हैं। सिविल कोर्ट के न्यायालयों को लेकर लोग सड़क पर टहल रहे हैं, जिन्हें अनुपालन कराना चाहिये वे उसका मजाक उड़ा रहे हैं। प्रशासनिक क्षेत्रों के साथ राजस्व न्यायालयों में भी भाजपा नेता दखल अंदाजी कर रहे हैं।
किसानों का गन्ना बकाया तो मिल ही नहीं रहा है दूसरी तरफ बाढ़ प्रभावित किसानों को सरकार द्वारा बाढ पीड़ित स्वीकृत राशि अभी तक पूर्ण रूप से लोगों के खातों में नहीं पहुंच पायी हैं।
पुलिसिया शासन के भय और आतंक के कारण राजनैतिक दल महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को जन समस्या उठाने पर फर्जी मुकदमें में फसाने कि क्षेत्रिय पुलिस धमकी देती हैं।
विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किया जाने,
लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने समेत सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर, मारकंडे मिश्र एडवोकेट, शकील अहमद शाह एडवोकेट, अशद अशरफ खान, डॉक्टर हामिद खलीलुल्लाह, प्रदीप कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शुजाउद्दीन बारी एडवोकेट व सहित कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know