अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के परिणाम घोषित
21 जून 2023 को सीटीसीएस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित क्विज़ के परिणामों की आज घोषणा कर दी गयी। कुल 87 प्रतिभागियों ने इस क्विज़ में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और उनमें से 33 प्रतिभागी ई-प्रमाणपत्र के लिए योग्य घोषित हुए क्योंकि उन सभी ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सीटीसीएस के संरक्षक आलोक अग्रवाल और फाउंडर मनोज कुमार ने सूचित किया कि सभी ई-प्रमाणपत्र योग्य उम्मीदवारों को एक सप्ताह के भीतर गूगल फॉर्म पर दी गई मेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे और साथ ही सीटीसीएस फेसबुक पेज पर भी पोस्ट कर दिए जाएंगे।
संरक्षक व फाउंडर अध्यक्ष द्वय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 प्रश्नोत्तरी में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस क्विज़ के आयोजन में मनिपाल यूनिवर्सिटी की प्रशिक्षु ख़ुशी पाण्डेय के सहयोग की भी प्रशंसा की। सभी 87 प्रतिभागियों को प्रतिभगिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए अगले कार्यक्रम में और अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know