राजकुमार गुप्ता मथुरा ।।वृंदावन नगर में शुक्रवार की शाम को निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा में जहां पर झांकियों ने मनमोहा तो विंटेज कार रही लोगों का आकर्षण का केंद्र, विंटेज गाड़ी में भगवान परशुराम सवार होकर चले और रास्ते में भगवान परशुराम जी का जगह जगह की गई पूजा अर्चना, 20 झांकियों के साथ 6 बैंडों के साथ यात्रा ने शहर को परशुरामय कर दिया वही लोगों के द्वारा जय श्रीराम के नारे के साथ परशुराम की जय जयकार के नारे लग रहे थे वृंदावन के भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा समिति के बैनर तले परशुराम पार्क से निकाली गई परशुराम यात्रा का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया डॉ केशवाचार्य के संयोजन में यात्रा विद्यापीठ चौराहा, बांके बिहारी मंदिर मार्ग ,बनखंडी, लोई बाजार, प्रताप बाजार होते हुए रंगेजी के पास समाप्त हुई ! विप्र जनों के सम्मान में नगर वासियों ने द्वारा जगह-जगह ठंडाई शरबत का वितरण करते हुए पटुका ओढ़ाकर सम्मानित किया ! यात्रा में चल रही विंटेज कारों को रोककर जगह-जगह ली गई सेल्फी और फोटो लोगों के लिए आकर्षण का रही केंद्र ! संयोजक केशवाचार्य भी विनोद दीक्षित के साथ विंटेज कार में सवार होकर चले लोगों ने की पुष्प वर्षा करते हुए फूल माला पहना कर किया स्वागत ! दूसरी विंटेज कार अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉक्टर मनमोहन शास्त्री के साथ परशुराम भगवान के स्वरूप पूरी टीम के साथ चल रहे थे ! यात्रा में सह संयोजक बिहारीलाल वशिष्ठ संयोजक लीला गौतम सत्यवान शर्मा, भागवत आचार्य हमारे बिहारी पाठक सुरेश चंद्र शर्मा ,आचार्य विद्यासागर यदुनंदन ,वेदांत आचार्य राम लाल चतुर्वेदी, रामगोपाल शर्मा , योगेश द्विवेदी,सोहनलाल शर्मा, विनोद दीक्षित, लक्ष्मी कांत शास्त्री,बृजेश शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय पंडित, सत्यदेव शर्मा ,अर्जुन पंडित, दिलीप शर्मा, प्रतिभा शर्मा,श्वेता शर्मा, अनुराधा शर्मा, आशीष शर्मा, विनीता द्विवेदी, सरोज शर्मा, मुदिता शर्मा, नरेंद्र दीक्षित रहे मुख्य रूप से शामिल !
भगवान परशुराम की शोभायात्रा में जहां पर झांकियों ने मनमोहा तो विंटेज कार रही लोगों का आकर्षण का केंद्र
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know