उतरौला बलरामपुर //भयंकर रूप से पढ़ रही गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है रोस्टिंग के अतिरिक्त कनेक्शन जांचो के नाम पर 3 से 5 घंटों की कटौती से लोगों का बुरा हाल हो रहा है विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग क्षेत्र में मात्र 5 घंटे की भी बिजली नहीं मिल पा रही है सबसे खराब स्थिति इस क्षेत्र का है यहां पर लगभग 1 हफ्तों से व
बराबर बिजली नहीं मिल पा रही है जहां पर 5 घंटों की 2 सिफ्टो में रोस्टिंग की कटौती हो रही है उपभोक्ता बब्बू खान जद्दन खान मैराज खान सोनू गुप्ता तुला राम यादव जाकिर हुसैन अब्दुल रऊफ खान आदि लोगों ने बताया कि यहां के संविदा कर्मी दिन भर में बीसों बार अनावश्यक रूप से शट डाउन लेकर समस्या बढ़ा रहे हैं उपभोक्ताओं को इस बात को लेकर नाराजगी है बिजली कटौती से मची हाय तौबा से जनप्रतिनिधियों की उदासीन बनी हुई है अवर अभियंता कृष्ण कुमार कनौजिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली के लिए शासन से दबाव होने के कारण से लाइन बंद कर जांच और डिस्कनेक्शन कराया जाता है उनसे यह भी पूछा गया की क्या रोस्टिंग के टाइम में ही यह प्रक्रिया क्यों नहीं हो पा रही हैं तो उन्होंने अपनी मोबाइल स्विच ऑफ कर ली
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know