अयोध्या।
रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत। युवक कि आज सगाई होनी थी जिसके चलते वह अपने लिए जूता-कपड़ा आदि खरीदने फैजाबाद शहर गया था।बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के छोटी भरौली निवासी 25 वर्षीय अंकित यादव पुत्र राजित राम को रायबरेली हाईवे पर बारुन बाजार चौकी क्षेत्र में किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी
अयोध्या।
रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़े 40 वर्षीय शख्स को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर देख उपचार के लिए भर्ती किया। महराजगंज थाना क्षेत्र के सनेथू से पूराकलंदर थाने के लक्ष्मणपुर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खेत के पास एक अधेड़ को बेहोशी की हालत में पड़े देखा। घायल के मुंह से नाक से खून निकला मिला है।
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम द्वारा बैसिंह ग्राम समाज की भूमि पर संचालित कान्हा गौशाला का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। गौशाला की व्यवस्था देख रहे सहायक नगर आयुक्त बागीश शुक्ल ने सर्वप्रथम गोबर द्वारा दैनिक जीवन उपयोगी सामग्री निर्माण के प्लांट पर गोबर द्वारा निर्मित दीए, गमले, टाइल्स इत्यादि और जैविक खाद बनने की प्रक्रिया को दिखाया।निरीक्षण के दौरान छायादार वृक्षों के ना होने पर महापौर ने आश्चर्य प्रकट किया। बागीश शुक्ल ने छायादार वृक्षों के लिए काफी मात्रा में ट्री गार्ड सहित लगाए गए पौधों को दिखाया और एक वर्ष में आमूलचूल परिवर्तन की बात कही।
अयोध्या।
नयाघाट से हनुमानगढ़ी तक का मार्ग एक सप्ताह के लिए बंद। रविवार से नया घाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर आवागमन बंद कर दिया गया है। अब नया घाट से आने वाले श्रद्धालु रामघाट के रास्ते हनुमानगढ़ी तक जा सकेंगे।
*रामपथ निर्माण अब युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। अयोध्या नया घाट से लेकर सहादतगंज तक 13 किलोमीटर तक बनाए जा रहे रामपथ पर डक्ट बनाए जाने के साथ सीवर लाइन और पाइप लाइन का कार्य शुरू कर दिया गया।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know