जौनपुर। निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला द्वारा जनसंपर्क कर शिक्षा से वंचित पांच बच्चों को जोड़ा
नगर व्यापार मंडल महामंत्री शिवकुमार गुप्ता (लल्ला) ने व्हाइट बोर्ड व छात्र उपस्थिति रजिस्टर प्रदान किया
जनसंपर्क अभियान में कुल पांच बच्चों को पाठशाला में जोड़ा गया
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला द्वारा रविवार को मोहल्ला गुड़ाहाई में घर घर जनसंपर्क अभियान चलाकर शिक्षा से वंचित पांच बच्चों को पाठशाला में जोड़ा गया।
बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई में स्थित मां काली चौरा माता मंदिर परिसर में नगर के युवाओं द्वारा एक कदम शिक्षा की ओर बढ़ाते हुए निःशुल्क गुरूकुलम् पाठशाला संचालित करते हैं। जिनमें कुल कक्षा आठ तक के 45 बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह प्रतिदिन शाम पांच से छः बजे तक चलता है।
पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि नगर के शिवम दुबे, रितेश सिंह, आनंद गुप्ता, रामकृष्णा साहू, यश गुप्ता, सत्यम मोदनवाल व सचिन जी के साथ मिलकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें शिक्षा का महत्व समझाने का बीड़ा उठाया है। ताकि समाज से बुराई को दूर किया जा सके और बच्चे आगे चलकर देश की सेवा कर सके व कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे यही हम सबका उद्देश्य भी है।
वहीं पाठशाला में नगर व्यापार मंडल महामंत्री शिवकुमार गुप्ता द्वारा व्हाइट बोर्ड और छात्र उपस्थिति रजिस्टर प्रदान किया गया। जिसके लिए पाठशाला द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया। जनसंपर्क अभियान का शिवम विद्यार्थी ने नेतृत्व किया और संचालन रामकृष्णा साहू व रितेश सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know