उतरौला बलरामपुर सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले उतरौला विधानसभा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है तहसील उतरौला में तैनात राजस्व विभाग के लेखपाल सुनील कुमार ने हाशमी विरूद्ध कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर वह सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में थाना सादुल्लाह नगर पर इनके खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि जनपदीय माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय  अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम पंचायत अहिरौली सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 89/23 धारा 419 420 467 468 471 भादरा व 2/3सा0स0क्ष0नि0अधनि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में वादी मुकदमा धारा लिखित तहरीर के माध्यम अवगत कराया गया है कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग करके थाना सादुल्लाह नगर में स्थिति सरकारी भूमि जिसका गाटा संख्या 1715 रकबा 0. 22 डिसमिल को फर्जी व कूट रचित तरीके से अपने व अपने परिजनों के नाम से नामांतरण करा लिया गया था उक्त गाटा संख्या 1714 व 1715 सादुल्लाह नगर में स्थिति मूल्यवान भू संपदा है। ओके दोनों गाटो को हड़पने के उद्देश से तत्कालीन आरिफ अनवर हाशमी व उनके परिजनों द्वारा फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपने पद का दुरुपयोग करके अपने व अपने परिजनों के नाम करा लिए थे जिसके जांचो उपरांत सक्षम न्यायालय के द्वारा पुनः दोनों गाटो को नवीन परती के खाते में दर्ज करा दिया है प्रकरण के संबंध में योग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने