शादी बरातों के बाद वहां से निकलने वाला कचरा इधर-उधर फेंका जाता था जिसको लेकर डॉ इरा ने सभी संचालकों से आग्रह किया कि आप कचरा इधर उधर न फेंककर सीधे नगर पालिका को अवगत कराएं जिससे नगर पालिका की कूड़ा कलेक्ट वाहन आप के मैरिज लान तक पहुँचकर कचरा कलेक्ट करके उसको एमआरएफ(मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर मझरा फॉर्म पहुंचा सके।
मैरिज हाल में बचने वाले अनाज के अनादर से बचें-डॉ इरा
बैठक में डॉक्टर इरा ने सभी से निवेदन या भी किया के रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल में बचने वाला भोजन अनाज कचरे के ढेर में ना डालें नगर पालिका को सूचित करें ताकि अनाज का अनादर ना हो सके और उस भोजन को गौशालाओं तक पहुंचाया जा सके। जिससे भोजन का अनादर भी ना हो और हमारे गोवंश तक भोजन भी पहुंच जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know