राजकुमार गुप्ता 
आगरा: वर्तमान में पड़ रही असहनीय गर्मी एवं अत्यधिक तापमान को ध्यान में रखते हुए। आगरा दानपात्र के युवा सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत सिकंदरा गैलाना स्थित चौपाल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका श्रीमति वर्षा कपूर आगरा ताजगंज दानपात्र पाठशाला के प्रबंधक अनुज राठौर ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्टिव वॉलिंटियर मीनू कुमारी ने की। कार्यक्रम की सहयोगी रही निकिता ने दानपात्र के इस अभियान की सहराना की, बताया जिसप्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए। पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। एक्टिव वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़ी निकिता बच्चो को स्किल डेवलपमेंट से साथ साथ निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत शिक्षित कर उनका भविष्य सवार रही है। 

वृक्षारोपण अभियान के तहत मुख्य अतिथि और दानपात्र सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए। 

पौधारोपण के बाद सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली। और कहा कि वे भविष्य में भी समय समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। 

पौधारोपण कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चो ने अपने अपने नाम से पौधारोपण किया। और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूर है। जिस तरह हम हवन में आहुति डालते है, पौधारोपण करना भी उसी के समान है पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। 
 
इस अवसर पर अर्जुन राठौर, मीनू , निकिता आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने