बलरामपुर//एमएलके पी जी कॉलेज बलरामपुर एनसीसी व एनएसएस इकाई  तथा  51 वीं यू पी बटालियन एनसीसी के  संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस पर बुधवार को  योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एन सी सी कैडेटों व एन एस एस के स्वयंसेवकों को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।
       योग शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय व बटालियन के सूबेदार मेजर रामनिवास ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्‍तिष्‍क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्‍मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है।योगगुरू डॉ राम नरेश यादव ने कैडेटों व स्वयंसेवक को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, कपाल भारती, भ्रामरी आदि योग की मुद्राओं का अभ्यास कराते हुए उससे होने वाले लाभ से परिचित कराया।  महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने शिविर का संचालन करते हुए सभी का स्वागत किया। एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी डॉ जितेन्द्र भट्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
          इस अवसर पर मेजर हरि प्रकाश वर्मा, डॉ सुनील मिश्र,आनंद त्रिपाठी,उदित, हर्ष व देवांश चौहान सहित कई शिक्षक,कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने