जौनपुर। गैंग बनाकर जघन्य अपराध करने के आरोप में तीन अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों गगैंस्टर एक्ट की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार ये लोग गैंग बनाकर अपराध करते हैं, तीनों आरोपी पिता, पुत्र और भाई हैं
जौनपुर। पुलिस के अनुसार इस गैंग का आम जनमानस में भय एवं आतंक है, इनके भय व आतंक से जनता का कोई व्यक्ति इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने या साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सरायख्वाजा थाना पर दर्ज मु0अ0सं0-49/2023 धारा- 302,307,34,324,323,504,506,352 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अमरसेन यादव 2.अवधेश यादव पुत्रगण दलसिंगार यादव 3.रितेश यादव पुत्र अमरसेन यादव निवासी मनवल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर जो अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से या तो अकेले या सामुहिक रुप से जघन्य अपराध करने में संलिप्त है तथा अन्य प्रकार से समाज विरोधी क्रिया कलाप में सक्रिय है। इस गैंग के लीडर व सदस्य अपराध कारित करने के अभ्यस्त अपराधी है। इस गिरोह की सक्रियता अन्तर्जनपदीय है, जिनका थाना स्थानीय क्षेत्र में विभिन्न अपराध है। इनका आम जनमानस में भय एवं आतंक है इनके भय व आतंक से जनता का व्यक्ति इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराने या साक्ष्य देने का साहस नही करता है।
जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त गैंगचार्ट के आधार पर थाना सरायख्वाजा पर मु0अ0सं0- 158/2023 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 1.अमरसेन यादव 2.अवधेश यादव पुत्रगण दलसिंगार यादव 3.रितेश यादव पुत्र अमरसेन यादव नि0गण मनवल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know