जलालपुर,अम्बेडकरनगर।
नगर पालिका के नव निर्वाचित सभासदों की पहली बोर्ड मीटिंग नगर पालिका सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष खुर्शीद जहां अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की अनुमानित आय 38 करोड़ होने और खर्च 36 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया। लगभग दो करोड़ रुपये लाभ की उम्मीद जतायी गयी।राष्ट्रगान व परिचय के साथ शुरू हुई बैठक में सब से पहले पालिका के सभी वार्ड सभासदो से प्रस्ताव मांगे गये। बैठक के दौरान सभी सभासदों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से निराकरण कराने की मांग की। बोर्ड ने पानी की समस्याओं वाले स्थान पर समर्सिबल बोरिंग करा कर उसे मुख्य पाइप लाइन से जोड़ने का प्रस्ताव पास किया। टूटी सड़को व नालियों की जहां मरम्मत की जायेगी वहीं नव विस्तारित वार्डो में सीसी रोड,इंटरलॉकिंग, पिच मार्ग भूमिगत व खुली नालियां और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी। पालिका क्षेत्र में मैन पावर बढाने व 13 वर्षो से काम कर रहे दो संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव पारित हुआ। नदी में गिर रहे नालो से निकलने वाले दूषित जल को संशोधित करने व कूड़ा निस्तारण एवम प्रबंधन की समुचित व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा।बैठक में स्ट्रीट लाइटो की नम्बरिंग करने,छोटे घरो से लेकर बड़े प्रतिष्ठानों का टैक्स अलग अलग तय करने पर सहमति बनी। पालिका क्षेत्र में जो कार्य पूर्व से चल रहे है उन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। बैठक का संचालन ईओ राजेश कुमार वर्मा ने किया।चेयरमैन प्रतिनिधि अबुलबशर अंसारी,सभासद माया देवी,सीमा मौर्या,रुक्मणी मिश्रा,अब्दुल रब, आशीष सोनी,अजीत निषाद,इसरार अहमद,बेचन पान्डेय,छोटू जायसवाल,शीतल सोनी,अनुज सोनकर,लालचंद, समेत कई सभासद प्रतिनिधि देवेश मिश्र,दिलीप यादव,विक्की गौतम आदि मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303
राष्ट्रगान व परिचय के साथ शुरू हुई नगर पालिका की बोर्ड की बैठक, सभी सभासदों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से निराकरण कराने की मांग
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know