उतरौला(बलरामपुर )
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग की है। 
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से उल्टी दस्त सहित अन्य बीमारियों से लोग बेहाल व परेशान है। लोगो को बेड नसीब नहीं हो रहा है। अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों को बेड के लिए घंटो इन्तजार करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी, लू, धूप के चलते क्षेत्र के महिला पुरुष व बच्चें उल्टी दस्त तथा अन्य बीमारियो से परेशान है, मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए जल्दी बेड नसीब नही हो पा रहा है, मरीजों को घंटों अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ रहा है। जब कि जनरल वार्ड के बगल आयुष्लेशन वार्ड बन्द पड़ा है। और अस्पताल के ठीक बगल नया भवन बनकर तैयार  है।  गंभीर ऐसी स्थिति को देखते हुए दोनो वार्डो को तत्काल खोलकर मरीजों को बेड उपलब्ध कराकर उन्हें स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुँचाया जाए। महिला, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे उल्टी-दस्त से परेशान होकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने हेतु अस्पताल आते हैं । लेकिन मरीजों को समय से चिकित्सीय सुविधा का लाभ न मिलने से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज लेने के लिए विवश होना पड़़ता है। अस्पताल के डाक्टरों द्वारा बाहरी दवाओं को धड़़ल्ले से लिखा जा रहा है। गरीब मरीजों को मजबूर होकर बाहर की दवा खरीदना पड़़ता है। अस्पताल के अन्दर जनरल वार्ड के ठीक बगल का शौचालय बन्द पड़ा है। महिला शौचालय में व्याप्त गन्दगी से बन्द ही के बराबर है। महीनों शौचालय की सफाई नहीं होती है।
 मरीजों के बैठने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए मरीजों को जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़़ता है। मरीजों को पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था तक अस्पताल में नहीं।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने