सादुल्लाह नगर/बलरामपुर
 मिटटी खनन पर रोक के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों को समय पर पक्का घर बनने की उम्मीद दम तोड़ रही है। 
विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत जखौली की प्रधान ने बीडीओ रेहरा बाजार को प्रार्थना पत्र देकर पीएम आवास निर्माण के लिए मिटटी पटान की अनुमति दिलवाने की मांग की है। जखौली, इटई अब्दुल्ला, मानीगढा, दतलुपुर ग्राम पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभार्थी बिटना, निरहा, रत्ना, चाँदनी, किरन, बड़का, आरती, कुशमा, सुनीता, संतरा देवा आदि लाभार्थीयों ने बताया कि वर्षो से इंतजार के बाद पीएम आवास योजना का लाभ मिला था नींव  के बाद मिट्टी पटान करके आगे का निर्माण कराया जाना था लेकिन प्रशासन ने मिटटी खनन पर रोक लगा रखी है ऐसे मे मिटटी पटान न होने से पीएम आवास निर्माण कार्य अधर में लटक गया है।
उक्त आवास योजना के लाभार्थीयों ने जिलाधिकारी से घर निर्माण के लिए आवश्यक मिट्टी खनन की अनुमति देने की मांग की है।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने