रेहरा बाजार /बलरामपुर 
ए पी ओ रेहरा बाजार पर प्राईवेट आदमी को जीओ टैग व एम एन एन एप देकर रोजगार सेवक फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डिमांड एवं जीयो टैग करने का आरोप लगाकर रोजगार सेवक ने बीडीओ रेहरा बाजार को शिकायती पत्र देकर जाँच एवं कार्यवाही की मांग की है। 
विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत अचलपुर रूप के रोजगार सेवक महेंद्र कुमार पांडेय   ने बताया कि एपीओ रेहरा बाजार  ने ग्राम  प्रधान से साँठ गाँठ कर जीओ टैग व एम एन एन एप गाँव के किसी अन्य व्यक्ति को देकर रोजगार सेवक का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डिमांड एवं जीयो टैग करते हैं रोजगार सेवक को हाजिरी भी नहीं लगाने देते हैं। ऐसे में मनरेगा कार्य की जाँच होने पर सारी जवाबदेही एपीओ व प्रधान की होगी। रोजगार सेवक ने बताया कि मुझे व ग्राम पंचायत सचिव को 5 मई से जीयो टैग आई डी पासवर्ड श्रमिक डिमांड के लिए दौड़ाया जा रहा था। 
15म ई को पता चला कि रोजगार सेवक व सचिव की जानकारी  के बिना ही वर्क आई डी पासवर्ड व श्रमिक डिमांड हो गया ।इस प्रकार  ए पी ओ व प्रधान मनमाने तरीके से कागजों पर ही अधिकाँश मनरेगा कार्य कर लेते हैं विश्वास पात्र मजदूरों के खाते में  पैसा भेजकर बंदर बाँट करते हैं ।
रोजगार सेवक ने बीडीओ रेहरा बाजार से मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने