जौनपुर। नहीं जगा विभाग, हादसे में गई युवक की जान

जौनपुर। आजमगढ़ जौनपुर मार्ग स्थित केशवपुर गांव के पास भारी वाहनों के दबाव की वजह से दब कर नाली केे आकार की बनी सड़क ने आखिर कार युवक की जान ले लिया। कई बार इस समस्या को लेकर आवाज ग्रामीणों ने उठायी, लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज साबित हुई और विभाग की लापरवाही से जानलेवा हादसा हो गया।  
            
गुरूवार को अपरान्ह ऑटो रिक्शा व मोटर साइकिल की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। बताते हैं कि आजमगढ़ जौनपुर हाईवे पर मुस्कान पैलेस के पास ऑटो रिक्शा व मोटरसाइकिल दोनों जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रहे थे बाइक सवार ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने के प्रयास में पलट गया ऑटो के सामने चला गया, उसके ऊपर से ऑटो चला गया तथा घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर फोन करके घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। उसी के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दिया गया। बताया गया कि कि मृतक 47 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र राजा कीरत सरोज निवासी सदर नखास आराजी नेवादा है। ज्ञात हो कि केशवपुर गांव के पास हाईवे रोड नाली में तब्दील हो जाने के चलते बाइक सवार व छोटी गाड़ियां आये दिन पलट जा रही हैं लोग घायल हो रहे हैं। आजमगढ़ जौनपुर हाईवे मुस्कान पैलेस से मां गायत्री बिल्डिंग मैटेरियल तक लगभग डेढ़ सौ मीटर रोड के बीचो बीच बड़ी गाड़ियों के टायरों से दबकर रोड पर नाली हो गई है। जो दूर से दिखाई नहीं देता, जिसके चलते आए दिन उसी नाली में वाहनों के चक्के चले जाते हैं और लोग बच्चे महिलाएं दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, लेकिन विभाग इसे ठीक कराने की जहमत गवरा नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसे ठीक नहीं कराया गया तो अभी एक ही जान गयी है, जबकि आगामी दिनों में बड़े हादसे हो सकते है जिसमें एक साथ कई लोगों की जान जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने