अयोध्या: नयाघाट से श्रृंगारहाट  तक आवागमन बंद
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या। 
======= रामपथ निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते लगातार हो रहे हादसों के बाद अब जिला प्रशासन की नींद टूटी है। रामपथ पर शनिवार सुबह श्रीराम अस्पताल के पास जेसीबी की चपेट में आने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रविवार से नयाघाट से श्रृंगारहाट पेट्रोल पंप तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर गया दिया है।
       शहर में रामपथ पर कुछ दिनों से निर्माण कार्य के दौरान मानकों की अनदेखी, बिना सुरक्षा के इंतजाम किए की जा रही खोदाई से दुुर्घटनाएं भी बढ़ गईं थीं। इसी लापरवाही के चलते लोगों में आक्रोश भी है। प्रशासन ने रविवार को नयाघाट से श्रृंगारहाट पेट्रोल पंप तक आवागमन बंद कर दिया है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन का कहना है कि सड़क के बीचोबीच पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है, इसलिए आवागमन बंद किया गया है। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है।
        एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नयाघाट से श्रृंगारहाट पेट्रोल पंप तक डक्ट का काम पूरा किया जा चुका है। अब सड़क के बीच में पाइप लाइन डालनी है। इसके लिए बड़े-बड़े पत्थर के बोल्डर गड्ढों में डाले जाएंगे। निर्माण कार्य के दौरान आवागमन चालू रहने पर हादसे का खतरा हो सकता है, इसलिए रास्ता बंद रखा जाएगा। कार्यदायी संस्था का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में करीब सात दिन तक इस मार्ग पर आवागमन रोका जाएगा।
हनुमान गुफा के रास्ते से हनुमानगढ़ी जाएंगे
एडीएम प्रशासन ने शनिवार को हुई दुर्घटना के बाबत कहा कि कार्यदायी संस्था को सुरक्षा के मानकों के साथ काम को आगे बढ़ाने लिए सख्त निर्देशित किया गया है। नयाघाट से आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य लोगों को हनुमान गुफा के रास्ते से हनुमानगढ़ी भेजा जाएगा। उदया के रास्ते से आने वाले लोग दंतधावन कुंड तिराहा से हनुमान गुफा के रास्ते से होते हुए सरयू घाट तक पहुंच सकेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने