जौनपुर। आंधी के झोंके से सड़क पर गिरे पेड़ और खंभे
20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप
खुटहन,जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र के पास खुटहन वाया पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर सोमवार की रात आयी आंधी में कई पेड़ और विद्युत खंभे सड़क पर गिर गये। रात भर सड़क मार्ग बंद रहा। दूसरे दिन सुबह जेसीबी से पेड़ हटाया गया। वहीं खंभा गिरने से पट्टी नरेंद्रपुर फीडर की आपूर्ति बंद कर दी गई। 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आपूर्ति चालू नहीं हो सकी। शाम को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं आंधी के झोंको में बदल गई। चौराहे पर दुकानों के सामने लगे टीनसेड के पतरे उड़ने लगे। सड़क के बगल कई पेड़ उखड़ कर मार्ग पर आ गिरे। जिससे रात भर रास्ता अवरूद्ध रहा। पावर हाउस के पास दो खंभे सड़क पर गिर गये। जिसके चलते पूरे फीडर की बिजली काट दी गई। आपूर्ति ठप कर दिए जाने से सैकड़ों कनेक्शनधारी तमाम परेशानियां झेल रहे हैं। उपकेंद्र पर तैनात एससओ का कहना है कि सभी फीडरो से आपूर्ति क्षेत्रों में आयी खामी को सुधारने के लिए तेजी से काम चल रहा है। शाम तक आपूर्ति चालू कर दी जायेगी।
,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know