जौनपुर। श्री श्याम चरित मानस पाठ का हुआ आयोजन
जौनपुर। श्याम कथा सब विधि सुखकारी, सकल दोष संशय डर हारी। जौनपुर शहर अर्जुन भवन हुसेनाबाद कचहरी पर हुआ श्री श्याम चरित मानस पाठ, राधा कृष्ण कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर योग, यज्ञ, नशा मुक्ति, आयुर्वेद और धार्मिक अनुष्ठान करवाने वाले विद्वानों को सम्मानित किया गया। अमित यादव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के द्वारा इस कार्य क्रम आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम में समस्त जिले के कोने - कोने के लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्री श्याम चरित मानस के लेखक स्व. माधवदास के पुत्र पवन, गुरु माधवदास के शिष्य लल्लन निषाद सुल्तानपुर से चलकर आए।अमित यादव,डॉ ध्रुवराज और जनपद के लोगों ने अंगबत्रम व श्री श्याम चरित मानस पाठ की पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान का समस्त कार्य क्रम आचार्य राजबहादुर, योग गुरु डॉ ध्रुवराज और हरिदास वैद्य जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया। अमित यादव ने कहा कि श्री श्याम चरित मानस पाठ व राधा कृष्ण कीर्तन का आयोजन समाज के सभी लोगों को करवाना चाहिए इसके द्वारा ही कलियुग में कष्ट, डर, और संशय से मुक्ति मिल सकती है। डॉ ध्रुवराज ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण के कर्म योग ही देश व राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इसलिए सभी लोगों को श्री श्याम कथा का आयोजन करना चाहिए। इस अवसर पर रामजस मिश्रा, अशोक पाण्डेय, मो.आरसद खान, डॉ सुमन यादव ( राष्ट्रीय सचिव महिला),के. के. यादव,जियालाल, दिनेश, रमाशंकर, सुबाष, उमाजित, परमेन्दर, डॉ अतुल प्रकाश, लक्ष्मीकांत, बजरंग , डॉ अतुल कुमार, राम अचल, धीरेन्द्र, विजय बहादुर यादव, मनोज, राम प्रकाश, अमर बहादुर, विनेश, बच्चन पाठक, राम जीत, डॉ परमेन्द्र कुमार, रामराज, समर जीत, रामप्रसाद, अशोक और जनपद के विभिन्न कोने- कोने लोग उपस्थित रहे। अमित यादव ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know