अटेवा लखीमपुर के जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य की अगुवाई में अटेवा लखीमपुर की पूरी टीम हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों के पेंशन विहीन साथियों ने सीतापुर मैगलगंज सीमा से रथ यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और रथ यात्रा में शामिल सभी पदाधिकारियों का अटेवा लखीमपुर ने भव्य स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 1 जून 2023 को बिहार के ऐतिहासिक स्थल चंपारण से अटेवा प्रदेश अध्यक्ष एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा का प्रारंभ हुआ जोकि 8 जून 2023 को खीरी जनपद के मैगलगंज आई है। कई विभागों लेखपाल संघ, सिचांई संघ, पंचायती विभाग, सफाई कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, आदि के पेंशन विहीन हजारों कर्मचारी एवं शिक्षक गुरु अर्जुन देव पब्लिक स्कूल मैगलगंज में इकट्ठा हुए। पुरानी पेंशन बहाल हो, निजीकरण भारत छोड़ो, बंधु तुम संघर्ष करो हम " तुम्हारे साथ हैं, पुरानी पेंशन बहाल करो बाहर करो बहाल करो, विजय बंधु जिंदाबाद जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज रहा था। विजय कुमार बंधु ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके हमारे वोट से पुरानी पेंशन पा रहे माननीयों को आपको हमें भी पुरानी पेंशन देना होगा अन्यथा हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक की तरह अन्य प्रदेश एवं 2024 में पूरे देश से यह नेता भूतपूर्व हो जाएंगे। विजय बंधु ने कहा कि भारत सरकार जितनी जल्दी हो सके. पुरानी पेंशन देते हुए निजीकरण पर रोक लगाएं। मौजूदा समय में 5 प्रदेशों में पेंशन लागू कर दी गई है। संगठन पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करवाएगा। विजय कुमार बंधु ने कहा कि जिस तरह से पेंशन विहीन साथी आंदोलन से जुड़ रहे हैं उससे तय है हम सब भविष्य में पेंशन वाली सरकार ही चुनेंगे। विजय बंधु ने पेंशन आंदोलन और रथ यात्रा को इतना भारी समर्थन मिलने पर हर्ष के साथ आशा व्यक्त की है कि हम जल्दी ही पुरानी पेंशन की लड़ाई आप सभी के साथ सहयोग और आंदोलन से जीत लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा, जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य, जिला सहसंयोजक ओम प्रकाश, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, संगठन मंत्री अमित शुक्ला, मंत्री बलवीर सिंह यादव, मंत्री लक्ष्मीनारायण, कमल मौर्य, मंत्री आशीष प्रताप श्रीवास्तव, प्रवक्ता प्रमोद वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शशिकांत, रजनीश वर्मा, विश्वास सिंह, छैल बिहारी मिश्र, प्रभाकर शर्मा, आरिफ, विजयपाल प्रदीप वर्मा, अजयपाल, सर्वेश गौतम, पंकज वर्मा, चंद्रप्रकाश, सौरभ, अपनेश राममिलन निर्मल चतुर्वेदी रूपसिंह विजय प्रभाकर रामानुज वर्मा बृजेंद्र प्रताप कैलाश शंकर, महेन्द्र मिश्रा, पवन मिश्रा, योगेंद्र त्रिवेदी, अशोक अवस्थी, सत्येन्द्र बहादुर, सुधीर वर्मा, नवल गिरी, राधेश कुमार राठौर, रीतेश ‌कुमार ,विपिन दीक्षित, आशीष दीक्षित, पार्वती मनोज वर्मा, " नवनीत यादव, आदि हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने