गोरखपुर। डॉक्टर रे हॉस्पिटल को अपने आवास में चलाना पड़ा महंगा जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर अधिकारियों ने हॉस्पिटल को किया सील डॉक्टर रे हॉस्पिटल का मानचित्र आवासी बनवा कर कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था जीडीए उपाध्यक्ष की जानकारी में आने के बाद टीम गठित की गई टीम द्वारा जांच किया गया तो पाया गया कि आवासी मानचित्र में हॉस्पिटल चल रहा था जिसे तत्काल सील कर दिया गया संचालक को चेतावनी दिया गया कि पुनः आवासी मकान में हॉस्पिटल चलाने की कोशिश की गई तो कठोर से कठोर कार्रवाई किया जायेगा। बताया गया की उपाध्यक्ष जीडीए के आदेश अनुपालन के अनुपालन में आज विशेष कार्याधिकारी पी के सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता कुंजबिहारी राजबहादुर सिंह एवं अवर अभियंता रमापति वर्मा मनीष कुमार त्रिपाठी डी एन शुक्ला एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ तथा क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से दाउदपुर स्थित डा संतोष शंकर रे के आवासीय मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधि करने पर सीलिंग की कार्यवाही उनके भारी विरोध के बीच की गयी। मौके पर निर्देशित भी किया गया कि आवासीय परिसर में किसी भी तरह का व्यवसायिक संचालन न करें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही आगे भी की जायेगी। जीडीए
उपाध्यक्ष के आदेशानुसार अवैध निर्माणों / अनाधिकृत कालोनियों एवं भूउपयोग के विपरीत संचालित भवनों के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know