जौनपुर। चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित गोमटी बाजार में संचालित भागवत चिकित्सा केन्द्र पर महिला के प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी। मौत के पश्चात परिजनों द्वारा बवाल किया गया और थाने पर चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ राजीव यादव ने तत्काल जांच कराके अस्पताल को सील कर दिया है।
       
इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। ज्ञात हो कि थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम जमैथा निवासी किशन यादव की 27 वर्षीया पत्नी गर्भवती थी। उसका मायका थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पुरेंव में था। महिला अपने मायके से डिलवरी के लिए भागवत अस्पताल में एक जून को भर्ती करायी गयी थी। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। डिलवरी के दौरान चिकित्सक और स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। हालांकि बच्ची ठीक और स्वस्थ बतायी जा रही है।महिला की मौत के बाद परिवार के लोगो ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने