उतरौला/बलरामपुर 
विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गड़रहिया में तैनात शिक्षक दिलीप कुमार की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दिलीप कुमार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गैड़ास बुजुर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष थे। शिक्षक की मौत की खबर पाकर शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षक की गंभीर स्थिति सुनकर शनिवार को ही शिक्षक नेता मोहम्मद फिरोज, दिनेश पाल, बालेशवर, राजेश कुमार, मनीष कुमार पांडे, एआरपी मलिक मुनव्वर, श्याम सुंदर, सुरेंद्र कुमार इलाज के दौरान साथ रह कर शिक्षक दिलीप कुमार के परिजनों के साथ सेवा व देखभाल में लगे हुए थे। दिलीप कुमार की मौत की खबर सुनकर बलरामपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी रह चुके डॉ रामचंद्र ने लखनऊ पहुंचकर अत्यंत दुखद घड़ी में परिजनों व शिक्षक साथियों को ढांढस बंधाया। शिक्षक नेता मोहम्मद फिरोज ने बताया कि शिक्षक दिलीप कुमार एक गंभीर बीमारी का इलाज लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में करा रहे थे। तीन दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। इलाज में काफी पैसा लग रहा था। परिवार की स्थिति को देखते हुए जनपद के शिक्षकों ने बेहतर इलाज के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। लेकिन धीरे-धीरे तबियत बिगड़ती गई। और सोमवार दोपहर में उनका देहांत हो गया। 
शिक्षक नेता की मौत की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षा महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पीआरओ पूर्णचंद्र गौतम ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक परिवार को ढांढस बंधाया। मृतक शिक्षक दिलीप कुमार जनपद सीतापुर के ग्राम इस्लामनगर के रहने वाले थे।असगर अली
 उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने