जौनपुर। किसान सम्मान निधि शिविर में हो रही खानापूर्ति

जौनपुर। किसान सम्मान निधि बनाने के लिए शासन और प्रशासन के लिए जारी निर्देष अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी के कारण महज खानाखूर्ति तक सीमित रह गया है। 
      
बताया गया है विभन्न गांवों में किसाान सम्मान निधि से वंचित लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए शिविर लगाया जा रहा है और मौके पर ही फार्म को आनलाइन करके लेखपाल आदि की मौजूदगी में सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देष है। लेकिन उसके विपरीत शिविर में सिर्फ किसानों से फार्म लेकर रख लिया जा रहा है और उसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया जा रहा है। अभी दिन पहले मछलीशहर तहसील के चैकी खुर्द गांव में शिविर लगाया गया था, जहां किसानों से फार्म लेकर फाइल में रख लिया गया। इसी प्रकार मड़ियाहूं के मनिकापुर में भी शिविर लगाया गया, जहां तमाम इस योजना वंचित किसानों ने अपना फार्म दिया। लेकिन किसी की भी मौके पर औपचारिकता पूरी नहीं की गयी। किसानों ने बताया कि कर्मचारी कहने लगे सभी कार्यवाही पूरी हो जायेगी। किसानों ने कहा कि सरकार जहां एक ओर उनकी आय को दो गुना करने और उन्हें राहत के लिए अनेक योजनायें चला रही है लेकिन अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही के कारण उन्हे लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। कई किसानों ने बताया कि जब चुनाव आता है तो इसी प्रकर शिविर लगाकर उन्हें बुलाया जाता है और लाभ नहीं मिलता। उन्होने बताया कि वर्ष 2021-22 में भी 2, 3 और चार फरवरी को जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में किसान सम्मान निधि के लिए शिविर लगाया गया था लेकिन फार्म लेने के बाद आज तक उन किसानों को 6 हजार रूपया साल नही मिला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने