जौनपुर। ओ बाबा इतनी कृपा पाता रहूं, खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन संध्या में झूमे श्रोता

मुंगराबादशाहपुर व सतहरिया श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजन

भव्य श्रृंगार व भजन संध्या में देर रात तक झूमते रहे भक्तजन

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में गुरुवार देर शाम को खाटू श्याम के भक्तों द्वारा कालीजी मंदिर प्रांगण में भव्य श्रृंगार व भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक भक्तजन कलाकारों के भक्तिमय गीत पर थिरकते रहे। 

मुंगराबादशाहपुर क्षेत्रवासी बीती रात खाटू श्याम के भक्तिमय भजन संध्या में देर रात तक डूबे रहे। बताते चलें कि प्रथम बार मुंगराबादशाहपुर और सतहरिया श्री श्याम परिवार द्वारा नगर के आस्था के केंद्र कालीजी शक्तिपीठ प्रांगण में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज की गायिका रोमा निषाद ने खाटू श्याम बाबा के ओ बाबा इतनी कृपा पाता रहूं, खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भक्तिमय गीत से भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व खाटू श्याम बाबा का विधि विधान पूर्वक व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। जिनका दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो देर रात तक सिलसिला चलता रहा। गायिका रोमा ने तुम ही मेरे जीवन हो, तुम्हें देख देख जी लुंगी, हारा हूं बाबा,पर तुझपे भरोसा है,जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,मैंने सुना है कि दुखड़े मिटाता, भोले भक्तों की नाव चलाता है व बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय आदि एक से बढ़कर एक संगीतमय भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। बीच बीच में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुंदर व आकर्षक झांकियां प्रस्तुत होता रहा,वहीं हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के जयकारों से नगर गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण व नगरवासियों सहित मुंगराबादशाहपुर और सतहरिया श्री श्याम परिवार मंडल के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने