राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आज से आयोजित होंगे शिविर,
पीएम किसान सम्मान निधि योजना डाटा दुरूस्तगी का होगा कार्य,
ई-के.वाई.सी. की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध
बहराइच। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त पात्र कृषकों को योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विकास खण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 24 जून 2023 से प्रत्ययेक कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक शिविर/कैम्प आयोजित कर समस्त अवशेष पात्र किसानों की समस्याओं का निराकरण कराकर उन्हें किसान सम्मान निधि का दिलाया जाना है। शासन के संज्ञान में आया है कि अभी कुछ ऐसे कृषक हैं जिनका भूलेख अंकन, बैंक खाते के साथ आधार लिंकिंग अथवा ई-के.वाई.सी. का कार्य अवशेष होने के कारण उन्हें सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शासन के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे शिविर में योजना की पात्रता रखने वाले सभी किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराकर उन्हें योजना से लाभन्वित किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे कृषक जिन्होंने पात्र होते हुए भी पीएम-किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया है, ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो, परंतु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो अथवा आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परंतु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो अथवा पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो अथवा कृषक द्वारा ई-के.वाई.सी. न कराये जाने के कारण लाभ से वंचित किसानों की समसयाओं का समाधान कराया जायेगा।
राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आयोजित शिविर पर मौजूद कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, कामन सर्विस सेन्टर एवं पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि प्रत्येक कार्यालय दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक शिविर में मौजूद रहकर कृषकों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशानुरूप शिविर का आयोजन कर कृषकों की समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कृषकों से अपील की है कि वांछित अभिलेखों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर शिविर का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से कृषकों को ई-के.वाई.सी. की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know