बाढ़ व अग्निकांड से पीड़ित लोगों तथा राजस्व विभाग द्वारा आवासीय भूमि आवंटन लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं में वरीयता प्रदान की जाय:- डीएम
राम कुमार यादव
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि, बाढ़ व अग्निकांड से पीड़ित लोगों तथा राजस्व विभाग द्वारा आवासीय भूमि आवंटन लाभार्थियों को आवासीय योजनाओं में वरीयता प्रदान की जाय। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि जारी किये गये मस्टर रोल के अनुसार कार्यस्थल पर कार्यरत श्रमिकों की संख्या का सत्यापन भी कराया जाय।
सांसद निधि एवं विधायक निधि की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि निर्धारित समयावधि में द्वितीय किश्त की मांग न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण स्थलों का पर्यवेक्षण एवं स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया जाय तथा धीमी प्रगति वाली संस्थाओं को नोटिस भी जारी की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी व एन.आर.एल.एम. के रामेन्द्र कुशवाहा, खण्ड विकास अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know