बने प्रसव केन्द्र आए दिन बंद रहता है। इससे प्रसव कराने के लिए नगर की महिलाओं को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है।
उतरौला नगर के बीचो बीच में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में स्थित था। नगर में नया स्वास्थ्य भवन बनने पर इसका हस्तांतरण नये स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया।इस पर विभागीय अधिकारियों ने पुराने अस्पताल में खाली पड़े भवन में प्रसव केन्द्र बना दिया था। इस प्रसव केन्द्र पर नगर की गर्भवती महिलाएं आकर अपना प्रसव कराती रही है।
इस सुविधा के चालू होने से गर्भवती महिलाएं इसका लाभ लेती रही है। कुछ वर्ष के बाद इस केन्द्र को बंद कर दिया गया। इससे मजबूर होकर गर्भवती महिलाओं को दूसरे अथवा निजी अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए जाना पड़ता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know