उत्तर प्रदेश,
खजनी तहसील के लेखपाल संघ द्वारा तहसील मुख्यालय पर किया जा रहा है धरना-प्रदर्शन यदि शीघ्र अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमारा आंदोलन होगा और तेज आज दिनांक 25 जुन को लेखपाल संघ धरने पर बैठ कर नारेवाजी करते हुए अधिवक्ता की गिरफ्तारी करने के लिए की कब है धरना प्रदर्शन 
लेखपाल संघ के विवेक सिंह ने बताया की अधिवक्ता के ऊपर गंभीर धाराएं सहित एस सीए सटी जैसे गम्भीर मुकदमे में लापरवाही को देख लेखपाल संघ कार्य वहिष्कार करते हुए आज से धरने पर बैठे गये और कहे कि जब तक गिरफ्तारी नही होगी तब तक धरने पर बैठने का आह्वान कर लेखपाल संघ नारे बाजी कर बिरोध पर उतर गए उन्होंने बताया कि अगर मांगे यहां पूरी नहीं हुई तो यह धरना जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक युद्ध स्तर पर होगा।
अश्वनी सिंह तहसील अध्यक्ष ने बताया कि खजनी पुलिस द्वारा आश्वासन देने के बाद भी लापरवाही की जा रही है और अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई जिसको लेकर खजनी तहसील में आज लेखपाल संघ धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए अधिवक्ता के गिरफ्तारी के मांग को लेकर बैठे लेखपाल संघ अध्यक्ष ने बताया बीते दिनों 17 जून को अधिवक्ता अरविंद राय और लेखपाल से पैमाइस को लेकर विवाद हो गया ,जिस पर अधिवक्ता द्वारा पिस्टल तान कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया जिसको लेकर खजनी थाना में तहरीर देकर गम्भीर धारा में मुकदमा पंजीकृत हुआ ,लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई ,जिससे लेखपाल संघ धरने पर बैठा है। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना रहेगा जारी तहसील स्तर पर ही धरना चल रहा है यदि कार्यवाही नहीं हुई तो इसे जिला स्तर पर तथा, राज्य स्तर तक लेखपाल संघ धरना प्रदर्शन ले जाएगा।
उक्त अवसर पर अभिजीत रवि ,देवनाथ यादव, विश्वजीत शाही,
अश्वनी सिंह, विवेक सिंह, विकास गुप्ता, गोपाल जी ,अभिमनु सिंह, मनु उपाध्याय, अतुल पांडे, हर्षित अमन, राजीव रंजन शर्मा,सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने