अधिकारियों की शिकायत की तो दे रहे हैं अब धमकी
 .
हरदोई-: युवा कल्याण विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने बीते दिनों ड्यूटी देने के एवज में धन उगाही के आरोप लगाए थे। अब शिकायत करने वालों को धमकाने की बात डीएम तक पहुंची है। डीएम एमपी सिंह ने जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
.
कुछ दिनों पहले पीआरडी जवानों ने डीएम समेत उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें आरोप लगाया था कि ड्यूटी लगाने में रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। ड्यूटी रोस्टर चस्पा भी नहीं किया जाता है। इसी बीच अनिल, अवधेश, राजेंद्र, नकुल, श्याम, धर्मेंद्र आदि पीआरडी जवानों ने डीएम के सामने पेश होकर बताया कि पीआरडी जवानों को कार्यालय बुलाया गया। वहां पर क्षेत्रीय युवक कल्याण अधिकारियों ने धमकाया। डीएम एमपी सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष छानबीन होगी। आरोप सही मिलने पर जो जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने