मुख्यमंत्री ने जनपद गौतमबुद्धनगर में
एडवर्ब टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री का लोकार्पण किया

एडवर्ब टेक्नोलॉजी फैक्ट्री परिसर का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की

यह लोकार्पण कार्यक्रम नए भारत के नए
उ0प्र0 की ओर ध्यान आकर्षित करता है : मुख्यमंत्री

तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने ग्रेटर
नोएडा अथॉरिटी के साथ एम0यू0ओ0 कर 200 करोड़ रु0 के
निवेश से इस संस्थान की आधारशिला रखी थी

निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में गौतमबुद्ध नगर जनपद न सिर्फ
एन0सी0आर0, बल्कि देश में एक बार फिर से उभर रहा है और तेजी से आगे बढ़ा है

जहां बेहतरीन कानून व्यवस्था और निवेश हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हो,
वहां ईज ऑफ इंडूग बिजनेस का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है

इंस्टीट्यूशन को इंडस्ट्री के साथ जोड़ने के
अभियान के साथ एडवर्ब टेक्नोलॉजी को जुड़ना चाहिए

देश-दुनिया में उ0प्र0 सबसे युवा व
स्किल्ड मैन पावर के रूप में जाना जा सकता है

सभी संस्थान अपने कार्यों के माध्यम से यूपी को बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित कर प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले
पांच वर्ष के अंदर वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में योगदान दें  


लखनऊ : 25 जून, 2023

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 03 जून, 2022 को जनपद लखनऊ में तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के साथ एम0यू0ओ0 कर 200 करोड़ रुपये के निवेश से इस संस्थान की आधारशिला रखी थी। मात्र एक वर्ष की अवधि में इस संस्थान ने तीन हजार से अधिक रोजगार को विकसित करने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ रोबोटिक के क्षेत्र में संभावनाओं को भी आगे बढ़ा रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां जनपद गौतमबुद्धनगर में एडवर्ब टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री का लोकार्पण करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने एडवर्ब टेक्नोलॉजी फैक्ट्री परिसर का अवलोकन कर वहां के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह लोकार्पण कार्यक्रम नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की ओर ध्यान आकर्षित करता है। साथ ही साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का वास्तविक मतलब क्या होता है, एडवर्ब टेक्नोलॉजी इसका बेहतरीन उदाहरण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर एन0सी0आर0 का अंग है। इस जनपद को वर्ष 2017 के पहले जिस प्रतिस्पर्धा के लिए अपने आप को तैयार करना चाहिए था, उसमें निराशा थी। इस जनपद के बारे में लोगों की धारणाएं भिन्न थीं। लोग नकारात्मक दृष्टि से देखते थे। यहां निवेश की संभावना बन सके, यह कल्पना थी। विगत छह वर्ष में जनपद ने उस धारणा को बदलते हुए प्रधानमंत्री जी के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के विजन के अनुरूप कार्यक्रमों को समयबद्ध ढंग से लागू किया। इसका परिणाम है कि आज निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में गौतमबुद्ध नगर जनपद न सिर्फ एन0सी0आर0, बल्कि देश में एक बार फिर से उभर रहा है और तेजी से आगे बढ़ा है।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में विगत 10 से 12 फरवरी 2023 को यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में लगभग 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें भी सर्वाधिक प्रस्ताव गौतमबुद्ध नगर को मिले हैं। जहां बेहतरीन कानून व्यवस्था और निवेश हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हो, वहां ईज ऑफ इंडूग बिजनेस का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि यूपी के सभी 75 जनपदों में निवेश हुआ है। जो जनपद आकांक्षात्मक थे। विकास की दौड़ में पिछड़ गए थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल डवलपमेंट, रोजगार, वित्तीय समावेशन में काफी पीछे थे। उन जनपदों को व्यवस्थित रूप से विकास से जोड़कर निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित किया गया है। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्रदेश के सभी 75 जनपदों को कुछ न कुछ निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद लखनऊ से हर जगह की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। एयर कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया गया है। प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले दो एयरपोर्ट क्रियाशील थे, आज 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। 12 एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है। इस वर्ष के अंत तक उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा। भारतीय रेलवे का सबसे बेहतरीन नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश में लगभग 16 हजार कि0मी0 लम्बा रेलवे नेटवर्क है। ईस्टर्न एण्ड वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसका जंक्शन इसी जनपद में है। देश का पहला वॉटर-वे वाराणसी-हल्दिया से प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र ही, राज्य की अपनी इनलैंड वॉटरवे अथॉरिटी गठित होगी। जिसके माध्यम से प्रदेश में जल मार्गों के माध्यम से कार्गो की सुविधा व संभावनाओं को बढ़ाने का कार्य होगा। एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्हें यहां अवलोकन के दौरान अलग-अलग जनपदों के युवाओं से मिलने का अवसर मिला। कोई इंटर्नशिप कर रहा है तो किसी ने डिप्लोमा-डिग्री किया है। उन्होंने एडवर्ब टेक्नोलॉजी के अफसरों से कहा कि युवाओं को डिग्री-डिप्लोमा लेने के पश्चात रोजगार के लिए भटकना न पड़े। युवाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हो। यहां कार्य करने वाले युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए एडवर्ब टेक्नोलॉजी सपोर्ट कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया। यह नीति युवाओं को स्वतंत्रता देती है कि वे रोजगार के साथ अध्ययन व रिसर्च को भी जारी रख सकते हैं। युवाओं को यदि लगता है कि उनमें और बेहतर करने की संभावना है तो उन्हें पेटेंट दाखिल करने के लिए भी खुद को तैयार रखना होगा। इनोवेशन आज की मांग है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बहुत लड़के ऐसे हैं जो यू0जी0 के बाद पी0जी0 की डिग्री अपने पैरों पर खड़ा होकर करना चाहते हैं। इनको टेक्नोलॉजी के साथ जोड़कर कार्य करें। इनको ऑनलाइन एजूकेशन, पार्ट टाइम एजूकेशन, डिस्टेंस एजूकेशन की प्रक्रिया से जोड़ने पर केंद्र व राज्य सरकार काम कर रही है। इंस्टीट्यूशन को इंडस्ट्री के साथ जोड़ने के अभियान के साथ एडवर्ब टेक्नोलॉजी को जुड़ना चाहिए। अच्छे युवा मिलेंगे। जो युवा यहां आएगा, वह कार्य भी करेगा। उस युवा को पीएम-सीएम इंटर्नशिप स्कीम से जोड़ने का अवसर मिलेगा। इसमें आधा मानदेय एडवर्ब टेक्नोलॉजी और आधा मानदेय केंद्र व राज्य सरकार देगी। इंटर्नशिप के बाद उसके पास अनुभव प्रमाण पत्र होगा। बाजार में उनके प्लेसमेंट की व्यवस्था होगी। लाखों नौजवानों को स्वावलंबन का मार्ग दिखा सकते हैं। इंडस्ट्री के साथ इंस्टीट्यूशन का जुड़ाव जरूरी है। यह उसी दौरान होगा तो युवा को थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल जानकारी भी होगी। देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश सबसे युवा व स्किल्ड मैन पावर के रूप में जाना जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर इंडस्ट्री शासन की योजनाओं के साथ खुद को जोड़ ले तो हजारों युवाओं को इंटर्नशिप स्कीम के साथ जोड़कर उज्ज्वल भविष्य की राह दिखायी जा सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी संस्थान अपने कार्यों के माध्यम से यूपी को बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित कर प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले पांच वर्ष के अंदर वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में योगदान देंगे।  
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान नौकरी के साथ-साथ उच्च शिक्षा जारी रखने वाले युवक-युवतियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने