भैस चराने गए अधेड़ को नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, मौत


स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से 4 घंटे बाद मिली लाश



बहराइच। एक किसान मंगलवार को दोपहर बाद मवेशी चराने के लिए नदी पार करके  कछार में जा रहा था। तभी नदी के पानी में निकले मगरमच्छ ने ग्रामीण को दबोच लिया। इसके बाद उसे गहरे पानी में खींच ले गया। ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया, लेकिन मगरमच्छ और किसान दोनों गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण की करीब 4 घंटे बाद नदी से लाश को निकाला गया।
घटना बौंडी थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव की है। यहां के निवासी सिपाही लाल तिवारी (48) पुत्र बाराती लाल तिवारी मंगलवार को मवेशियों को घास चराने के लिए नदी के पार ले जा रहे थे।
अपराह्न लगभग दो बजे जब सिपाही लाल मवेशियों को लेकर घाघरा नदी पार कर रहा था। तभी नदी से निकले मगरमच्छ ने किसान को खींच लिया और उसे गहरे पानी में लेकर चला गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण महाराजदीन, बरसाती शुक्ला तथा शंकर दयाल आदि ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक मगरमच्छ सिपाही लाल को लेकर बीच धारा में चला गया।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से सिपाही लाल की तलाश शुरू हुई, ग्रामीणों के काफी मेहनत के बाद करीब 4 घंटे में नदी से लाश निकाला गया। वहीं मगरमच्छ नदी में ऊपर बार-बार आ रहा है। थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह मौके पर मौजूद हैं। जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को मिलने पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस मौके पर वन विभाग कर्मी व गांव सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने