औरैया // शहर के 50 शैया युक्त जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी को लेकर सीएमएस ने वेतन काटने की कार्रवाई की है इसमें बिना अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले पाँच चिकित्सकों व एक लिपिक का वेतन काटा गया है जबकि दो चिकित्सकों को लेटलतीफी पर चेतावनी दी गई स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार जोर दे रही है वहीं, 50 शैया युक्त जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है इसे देखते हुए सीएमएस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है मार्च माह में बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले पांच चिकित्सकों में डॉ.श्वेता डंडेलिया का एक दिन का वेतन काटा गया है डॉ.अवधेश कटियार का मार्च में सात दिन व मई माह में पांच दिन का वेतन काटा गया है इसके साथ ही मार्च माह में डॉ. नीलिमा थहगल का पांच दिन, डॉ. विनोद कुमार का 10 दिन, डॉ.कीर्ति नरबरिया का पूरे मार्च माह का वेतन काटा गया है। साथ ही वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार के खिलाफ भी मई माह में अनुपस्थित होने पर तीन दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का पिछले महीनों का वेतन रोका गया था अब कटौती की कार्रवाई की गई है इसके अलावा डॉ. मंजू सचान व डॉ.पंकज कुमार को देरी से अस्पताल आने पर सीएमएस ने चेतावनी जारी की है इस संबंध में सीएमएस डॉ.राजेश मोहन गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में कोई भी चिकित्सक व कर्मचारी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने विलंब से अस्पताल आने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कहा है कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार करें जिससे मरीजों को कोई भी परेशानी न हो।
औरैया :- ड्यूटी से गैर हाजिर रहे पाँच डॉक्टरों और लिपिक का काटा गया वेतन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know