*उद्यान मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने ब्लॉक सरेनी में विभिन्न निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास* 

 *उद्यान मंत्री ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को रायबरेली वासियों के सामने रखा* 

 *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया गया* 

 *केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया जनसंपर्क* 

लखनऊ/रायबरेली : 22 जून 2023

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने आज जनपद रायबरेली ने विकास खंड सरेनी की न्याय पंचायत घुरेमऊ में शीतल खेड़ा (मदई खेड़ा) के हरदेव बाबा मंदिर में जनसुविधा हेतु चबूतरा व शेड निर्माण कार्य,  खोयामंडी बाजार में दशरथ चाट की दुकान से मुन्ना साइकिल की दुकान तक नाला निर्माण कार्य एवं प्रेम चेक में पक्की सड़क से मुलरिहा  तलाब तक नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने न्याय पंचायत रसूलपुर में रिहाई मजरे हथनासा में लालू सिंह के दरवाजे से डामर रोड तक 50 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य एवं रमईपुर कला में सार्वजनिक स्थल पर ओपन जिम निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह  ने कहा कि प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी के गौरवशाली नेतृत्व में केंद्र की  सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर महाजनसम्पर्क अभियान के तहत, संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के दौरान रायबरेली में जनसभा की। उन्होंने कहा कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। 

उद्यान मंत्री ने कहा कि आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचर और आवंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है।
 उद्यान मंत्री ने सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हितों के लिए योजनाये लायी गयी है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ग्राम प्रधान ग्राम सभा की जमीन उपलब्ध कराते हैं तो मंडी परिषद द्वारा हाट बाजार निर्मित किए जाएंगे जिससे न केवल दुकानें लगाने वालों को बल्कि स्थानीय लोगों को लाभ होगा।
---------00000---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने