भारी बारिश के साथ केरल पहुंचा मानसून, इन राज्यों को अलर्ट जारी

नई दिल्ली। भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पश्चिमी मानसून केरल तट पर पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि अबकी बार मानसून बहुत धूमधड़ाके के साथ केरल पहुंचा है।

अगले कुछ ही घंटों में यह कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंच जाएगा। हवा की गति और परिस्थिति सही रही, तो बहुत तेजी से दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ेगा। केरल में यह मानसून 95 फीसदी इलाके पर छा गया है।
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 8 जून को दोपहर बाद बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज मेघगर्जन, तेज हवा 50-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी  हल्के से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर सम्भाग में छिटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम मेघगर्जन, हल्की बारिश की सम्भावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के उत्तरी भागों में आगामी एक-दो दिन और जारी रह सकती हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने